India vs Sri Lanka 3rd T20: Rohit Sharma beats Chris Gayle, by creating this record | वनइंडिया हिंदी

2017-12-25 41


Hit man Rohit Sharma is in limelight for one more time with his latest record. Though his bat didn't scored good in the third and the last T20 match against Sri Lanka, but definitely with an amazing shot in this match, Rohit Sharma made his day by creating a new record. Actually by hitting a six in the Wandkhede stadium, Rohit Sharma broke Chris Gayle' record of hitting the most sixes in a calendar year. How much sixes Rohit Sharma hit in the year 2017 is really interesting, don't miss the video.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 3-0 से सीरीज़ में मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की. रोहित शर्मा के लिए साल का अंत कई खुशियाँ लेकर आया है. उन्होंने जहाँ कप्तानी मिलने के बाद ज़बरदस्त प्रदर्शन किया वहीं अब शर्मा जी ने दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल क्रिस गेल के नाम एक साल में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड था, जिसे रोहित शर्मा ने तोड़ते हुए अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड बनाया है. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.